टी20 एशिया कप से पहले ICC T20 Rankings में इस नंबर पर हैं भारत और पाकिस्तान की टीमें

  • Image Source : GETTY

    महिला टी20 एशिया कप 2024 का आयोजन श्रीलंका की धरती पर होना है। एशिया कप में पहला मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा और इसके लिए भारत और पाकिस्तान दोनों महिला टीमों का ऐलान किया जा चुका है। आइए जानते हैं, एशिया कप से पहले भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें ICC T20 रैंकिंग में किस नंबर पर हैं।

  • Image Source : GETTY

    महिलाओं की आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। टीम के 294 रेटिंग अंक हैं। पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। एशिया कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भाग नहीं लेती है।

  • Image Source : GETTY

    आईसीसी टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड महिला टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। टीम के 284 रेटिंग अंक है।

  • Image Source : GETTY

    आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय महिला टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है। टीम के 262 रेटिंग अंक है। हाल ही में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। टी20 एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं।

  • Image Source : getty

    न्यूजीलैंड महिला टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर है। टीम के 254 रेटिंग अंक हैं।

  • Image Source : getty

    साउथ अफ्रीका की भारत के खिलाफ टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। साउथ अफ्रीका की महिला टीम पांचवें नंबर पर मौजूद है। टीम के 243 रेटिंग अंक हैं।

  • Image Source : getty

    पाकिस्तानी महिला टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में 8वें नंबर पर मौजूद है। टीम के 218 अंक हैं। टी20 एशिया कप 2024 के लिए पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान निदा डार हैं।