दुनिया के इन तीन क्रिकेटरों ने जब एक ही मैच में अपनी टीम के लिए शतक लगाने के साथ लिए थे 5 विकेट

  • Image Source : Getty

    क्रिकेट के खेल में हमेशा से एक ऐसे खिलाड़ी की सबसे अधिक उपयोगिता रही है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में टीम के लिए अपना योगदान सकें। ऐसे क्रिकेटर को ऑलराउंडर कहा जाता है और वह उससे उम्मीद की जाती है कि वह टीम के लिए जरुरत पड़ने बल्लेबाजी में रन और मौके पर टीम को विकेट दिलाए।

  • Image Source : Getty

    दुनिया में ऐसे ही कुछ क्रिकेट हुए हैं जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दमपर कई मौके पर टीम को जीत दिलाई है। विश्व क्रिकेट में तीन ऐसे ऑलराउंड हुए जिन्होंने एक ही मैच में अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेलने साथ-साथ गेंदबाजी में पांच विकेट लेने का भी कारनामा भी किया है।

  • Image Source : Getty

    इस लिस्ट में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स हैं। विवि रिचर्ड ने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे पहले 113 गेंद पर 119 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में 10 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट भी लिए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका था जब किसी खिलाड़ी ने यह कारनामा किया था।  

  • Image Source : Getty

    वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवुड। कॉलिंगवुड ने साल 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में सबसे पहले  31 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे और इसके बाद उन्होंने 86 गेंदों में 112 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी।

  • Image Source : Getty

    वहीं इस मामले में तीसरे नंबर हैं यूएई के रोहन मुस्तफा जिन्होंने साल 2017 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने टीम के लिए 5 विकेट चटकाए थे।