इंग्लैंड में विंडीज के इन 3 स्पिन गेंदबाजों ने किया है टेस्ट में 5 विकेट लेने का कारनामा
- Image Source : Getty
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विंडीज स्पिनर रोस्टन चेज ने 5 विकेट हासिल किए। इसी के साथ चेज पिछले 50 सालों में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे स्पिन गेंदबाज बन गए। आइए जानते हैं बीते 50 साल में इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विंडीज स्पिन गेंदबाजों के बारे में.......
- Image Source : Getty
रोस्टन चेज ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियो को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 172 रन खर्च किए। ये इंग्लैंड में किसी विंडीज स्पिन गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
- Image Source : Getty Images
इस मामलें मे दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं जिन्होंने साल 2004 में एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल किए थे। गेल ने 34 रन देकर इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
- Image Source : Getty
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रोजर हार्पर पिछले 50 सालों मे इंग्लैंड की धरती पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। रोजर हार्पर ने साल 1984 में मैनचेस्टर में 57 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। ये उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हैं।