विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशों में भी लगाई है जीत की दहाड़, गवाही देते हैं ये आंकड़े
- Image Source : Getty Images
पहले टेस्ट क्रिकेट में कहा जाता था कि जब टीम इंडिया विदेशी दौरा करती थी तो उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब हो जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में इन आंकड़ों में बदलाव आया है, खासकर विराट कोहली की कप्तानी में। दिसंबर 2014 में विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली और उन्होंने विदेशी सरजमीं पर भी टीम इंडिया को मैच जिताए। आज हम आपको भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के विदेशी धरती पर जीत के आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं। यह आंकड़े 1 जनवरी 2015 से अब तक के लिए गए हैं।
- Image Source : Getty Images
साउथ अफ्रीका इस टीम ने जनवरी 2015 से लेकर अभी तक विदेशी धरती पर कुल 4 ही मैच जीते हैं, वहीं 12 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 21 में से 5 मैच अफ्रीका ने ड्रॉ भी खेले हैं। उनका हार पर जीत का आंकड़ा 0.33 का रहा है।
- Image Source : Getty Images
न्यूजीलैंड कीवी टीम ने इस दौरान 17 टेस्ट मैच विदेशी धरती पर खेले और मात्र 4 मैच में ही वह जीत हासिल करने में सफल रहा। न्यूजीलैंड विदेशों में जनवरी 2015 से 11 मैच हार चुका है वहीं 2 मैच उसने ड्रॉ खेले हैं। न्यूजीलैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.36 का रहा है।
- Image Source : Getty Images
इंग्लैंड अपने घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने जनवरी 2015 से विदेश जाकर कुल 33 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 11 मैच में ही जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 16 मैच हारे और 6 मैच ड्रॉ भी खेले। इंग्लैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.68 का रहा है। अपने घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने जनवरी 2015 से विदेश जाकर कुल 33 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 11 मैच में ही जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 16 मैच हारे और 6 मैच ड्रॉ भी खेले। इंग्लैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.68 का रहा है।
- Image Source : Getty Images
ऑस्ट्रेलिया कंगारुओ ने इस दौरान अपने घर के बाहर कुल 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते और दो मैच ड्रॉ खेले। ऑस्ट्रेलिया का हार पर जीत का आंकड़ा 0.78 (14/11=0.78) का रहा है।
- Image Source : Getty Images
इंडिया जनवरी 2015 से लेकर अब तक भारत ने विदेशी सरजमीं पर कुल 28 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारत को 13 मैच में जीत और 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारत ने 5 मैच ड्रॉ भी खेले। भारत का हार पर जीत का आंकड़ा सबसे अधिक 1.30 (13/10=1.30) का रहा है।