विराट कोहली की वनडे इंटरनेशनल में बादशाहत, इन 6 आंकड़ों में सबसे आगे
- Image Source : pti
विराट कोहली का कद वनडे क्रिकेट में इतना बड़ा हो गया है कि वह जब फील्ड पर उतरते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड बना ही देते हैं। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और सबसे तेज 13 हजार वनडे रन बनाने की उपलब्धि हासिल की। लेकिन इससे पहले लगातार 8 हजार रन से 13 हजार रन तक सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही रहा है:-
- Image Source : Getty
1- विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 175वीं पारी में 8000 रन पूरे किए थे। विराट ने 2017 में यह मुकाम हासिल किया था और आज 6 साल बाद वह 13 हजार के क्लब में शामिल हो गए।
- Image Source : Getty
2- इसके बाद 9000 रनों का आंकड़ा भी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज विराट कोहली ने ही पूरा किया था। उन्होंने 194वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।
- Image Source : Getty
3- विराट कोहली ने फिर वनडे क्रिकेट में 10000 रन 205 पारी में पूरे कर लिए थे। वनडे इंटरनेशनल में यह मुकाम भी सबसे तेज हासिल करने वाले वह बल्लेबाज थे।
- Image Source : pti
4- साल 2019 में विराट कोहली ने सबसे तेज 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। यह मुकाम उन्होंने 222वीं पारी में हासिल किया था।
- Image Source : getty
5- फिर साल 2020 में विराट कोहली ने अपने 251वें मुकाबले में 12000 रन पूरे किए थे। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज यह मुकाम उन्होंने हासिल किया था। विराट ने 242 पारी में 12 हजार वनडे रन पूरे किए थे।
- Image Source : getty
6- अब साल 2023 में विराट कोहली ने अपना 278वां मैच खेलते हुए 122 रनों की नाबाद पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली। 267 पारी में सबसे तेज उन्होंने 13000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।