T20I में एक ओवर के अंदर सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले टॉप 5 गेंदबाज
- Image Source : BCCI
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के एक गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंक डाला। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में किन गेंदबाजों ने सबसे महंगा ओवर फेंका है।
- Image Source : Getty
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के खिलाफ साल 2007 में एक ओवर में 36 रन खर्च किए थे। इस ओवर में युवराज सिंह ने उन्हें 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे।
- Image Source : Getty
अकिला धनंजय ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 ओवर में 36 रन दिए थे। कीरोन पोलार्ड ने उन्हें इस ओवर में 6 छक्के जड़े थे।
- Image Source : Getty
अफगानिस्तान के करीम जनत ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान एक ओवर में 36 रन खर्च किए हैं। इस ओवर में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने रन बनाए।
- Image Source : Getty
शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 ओवर में 34 रन दिए थे। उनके ओवर में टिम सेफर्ट और रॉस टेलर ने मिलकर रन बनाए थे।
- Image Source : Getty
नसुम अहमद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक ओवर में 34 रन लुटा दिए थे। रयान बर्ल ने उनके एक ओवर में इतने रन मारे थे।