टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन से सिर्फ इतने रन दूर FAB 4 के तीन बल्लेबाज

  • Image Source : Getty

    टेस्ट क्रिकेट में FAB 4 के चारों बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। फैब 4 में विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट का नाम शामिल है। इन चारों बल्लेबाजों में से सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन के आंकड़े को पार किया है।

  • Image Source : Getty

    इन चार बल्लेबाजों में टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन के आंकड़े को पार करने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि जो रूट हैं। जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 12972 रन दर्ज हैं। वहीं विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ ने अभी तक 10000 रन पूरे नहीं किए हैं।

  • Image Source : Test Cricket

    इन तीनों बल्लेबाजों को 10000 रन पूरा करने के लिए सिर्फ कुछ ही रनों की जरूरत है। विराट कोहली 834 रन, केन विलियमसन 724 रन और स्टीव स्मिथ 191 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन के आंकड़े को छू लेंगे।

  • Image Source : Getty

    टेस्ट क्रिकेट में इन बल्लेबाजों के आंकड़े पर एक नजर डालें तो विराट कोहली ने 121 टेस्ट मैचों में 9166 रन, केन विलियमसन ने 105 टेस्ट मैचों में 9276 रन और स्टीव स्मिथ ने 112 टेस्ट मैचों में 9802 रन बनाए हैं।

  • Image Source : Getty

    स्टीव स्मिथ चाहे तो इसी साल 10000 रन के आंकड़े को छू लेंगे। उन्हें सिर्फ 191 रनों की जरूरत है। उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ 26 दिसंबर को मेलबर्न में टेस्ट मैच खेलना है।