IPL में वार्नर का यह खास रिकॉर्ड बनाता है उन्हें सबसे अलग, टॉप-5 बल्लेबाजों में रोहित-विराट हैं सबसे नीचे
- Image Source : Twitter/ BCCI
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। खास तौर से टी-20 क्रिकेट में उन्हें एक खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है। यही कारण है कि इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले वार्नर को भारत में लोग खूब पसंद करते हैं।
- Image Source : Twitter/BCCI
वार्नर का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके कारण ही वह इस लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके साथ ही आईपीएल में वार्नर के कुछ रिकॉर्ड भी उन्हें बाकियों खिलाड़ियों से अलग बनाते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है इस लीग में सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने का जो कि वार्नर के नाम हैं।
- Image Source : Twitter/BCCI
डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे अधिक 44 अर्द्धशतक लगाकर पहले स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने आईपीएल के 126 मैचों में यह कारनामा किया है।
- Image Source : Twitter/BCCI
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना हैं। रैना ने आईपीएल में 193 मैच खेलकर कुल 38 अर्द्धशतक लगाए हैं।
- Image Source : Twitter/BCCI
वहीं तीसरे स्थान पर शिखर धवन का नाम आता है। धवन 159 मैचों में अबतक कुल 37 बार अर्द्धशतक जड़ चुके हैं।
- Image Source : Twitter/ BCCI
आईपीएल में सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली आईपीएल के 177 मैचों 36 अर्द्धशतक लगा चुके हैं।
- Image Source : Twitter/BCCI
पांचवे स्थान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित ने भी आईपीएल के 188 मैचों में कुल 36 अर्द्धशतक लगाए हैं और इस तरह से वह विराट कोहली के साथ संयुक्त स्थान पर हैं। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी आईपीएल में 36 अर्द्धशतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।