इन 3 खिलाड़ियों ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की ओर से खेला क्रिकेट
- Image Source : Getty
क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पूरी दुनिया में मशहूर हैं। यही वजह है कि जब भी दोनों टीमें आपस में भिड़ती हैं तो पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस के निगाहें इस मैच पर ही टिकी होती है। वैसे तो पाकिस्तान बनने के साथ ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट के इस रोमांचक मुकाबले का आगाज हो गया था, लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि 3 क्रिकेट ऐसे हैं जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में......
- Image Source : Pakistan Cricket Board
लाहौर में जन्मे अमीर इलाहीअपने पूरे क्रिकेट करियर में सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेल पाए। साल 1947 में उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेला और फिर बटवारें के बाद पाकिस्तान के लिए उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले।
- Image Source : Pakistan Cricket Board
गुल मोहम्मद भी उन विरले खिलाड़ियों मे शुमार हैं जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए टेस्ट मैच खेले। गुल मोहम्मद ने 1946 से 1955 के बीच भारत के लिए कुल 8 टेस्ट मैच खेले। वहीं, साल 1956 में उन्होंने पाकिस्तान की ओर से एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा लिया
- Image Source : Pakistan Cricket Board
अब्दुल हफीज ने भारत की ओर से साल 1946 में 3 टेस्ट मैच खेलने के बाद पाकिस्तान की ओर से खेलने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैच खेले।