WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, सिर्फ एक के नाम 200 विकेट
- Image Source : Getty
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा साइकल जारी है। इस बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस गेंदबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिया है।
- Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 200 विकेट झटके हैं। उन्होंने कुल 47 मुकाबले खेले हैं।
- Image Source : Getty
लिस्ट में दूसरा नाम भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का ही है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नाथन लायन हैं। उन्होंने 48 पारियों में 196 विकेट झटके हैं। नाथन लायन का औसत इस दौरान 27.16 का है।
- Image Source : Getty
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन ने WTC के इतिहास में कुल 195 विकेट 41 मैच में झटके हैं। आर अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास ले चुके हैं।