सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली टीमें, वर्ल्ड कप में होगा उलटफेर

  • Image Source : ap

    सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली टीमें, वर्ल्ड कप में होगा उलटफेर

  • Image Source : getty

    टीम इंडिया साल 2006 से टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही है। इस दौरान टीम ने कुल 219 मैच खेले हैं और इसमें से 140 जीतने में कामयाब रही है। 68 में उसे हार भी मिली है। भारत, पाकिस्तान के साथ अभी तक संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम है।

  • Image Source : getty

    पाकिस्तानी टीम भी 2006 से ही टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। इस दौरान टीम ने 241 मुकाबले खेलकर 140 मैच जीते हैं। टीम को इस दौरान 91 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है।

  • Image Source : pti

    न्यूजीलैंड टीम इस मामले में तीसरे स्थान पर है। टीम ने साल 2005 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इस दौरान उसने 216 मैच खेलकर उसमें से 109 जीते हैं और 90 में हार का मुंह देखना पड़ा है।

  • Image Source : getty

    ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसने भी अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2005 में खेला था। तब से लेकर अब तक टीम 188 मैच खेल चुकी है और इसमें से 100 जीते हैं। 81 में उसे हार मिली है।

  • Image Source : ap

    साउथ अफ्रीका ने साल 2005 में टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना शुरू किया था, तब से लेकर अब तक टीम 177 मुकाबले खेल चुकी है। इसमें से 97 में जीत दर्ज की है और 76 में हार का सामना हुआ है।