T20 वर्ल्ड कप 2024 के एक ही मैच में टूट गए कई बड़े रिकॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

  • Image Source : getty

    T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड और युगांडा के बीच त्रिनिदाद में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी पहली जीत हासिल की। हालांकि ये दोनों ही टीमें सुपर-8 से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन इस दोनों टीमें के बीच खेले गए इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे। आइए जानते हैं इस मैच के दौरान कौन-कौन से रिकॉर्ड बने।

  • Image Source : getty

    इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए कीवी गेंदबाजों ने युगांडा को सिर्फ 40 रन पर ढेर कर दिया। टीम के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 41 रन के टारगेट को 1 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। इस दौरान डेवोन कॉनवे ने नाबाद 22 रन बनाए।

  • Image Source : getty

    युगांडा ने इस मैच में 18.4 ओवर बल्लेबाजी की। इस दौरान उसने 2.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला मौका था जब किसी टीम ने इतने कम स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड युगांडा के ही नाम था। युगांडा ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 3.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

  • Image Source : ap

    युगांडा के बल्लेबाज रौनक पटेल ने इस मैच में 20 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 2 रन ही बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 10 का रहा। ये टी20 वर्ल्ड कप में कम से कम 20 गेंद खेलने के बाद किसी भी बल्लेबाज की ओर से सबसे कम स्ट्राइक रेट था।

  • Image Source : getty

    युगांडा के बल्लेबाज रौनक पटेल ने इस मैच में 20 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 2 रन ही बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 10 का रहा। ये टी20 वर्ल्ड कप में कम से कम 20 गेंद खेलने के बाद किसी भी बल्लेबाज की ओर से सबसे कम स्ट्राइक रेट था।

  • Image Source : getty

    बता दें, न्यूजीलैंड ने ये टारगेट 5.2 ओवर में चेज किया। यानी कीवी टीम ने 88 गेंद रहते ही इस मुकाबले को जीत लिया। ये गेंदों के अंतर के हिसाब से न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान डरबन में केन्या के खिलाफ 74 गेंद रहते मैच अपने नाम किया था। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है।