Rio ओलंपिक 2016: शुरू हुआ खोलों का महाकुंभ
-
ब्राज़ील के मराकाना स्टेडियम में शनिवार को 31 वें रियो ओलंपिक की शुरुआत रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ हुई। उद्घाटन समारोह देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी तादाद में लोग इक्ठ्ठा हुए।
-
जगमगाती रोशनी, संगीत और नृत्य का प्रदर्शन करके ब्राज़ील ने रंगारंग संस्कृति और विविधता का जश्न मनाया गया।
-
रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में ब्राजील की संस्कृति और परंपरा के अनूठे रंग देखने को मिले और लोग यहां की समृद्ध संस्कृति और इतिहास से सबको रूबरू हुए।
-
खोलों का महाकुंभ रियो ओलंपिक 21 अगस्त तक चलेगा।
-
स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह के दौरान दुनिया को ग्लोबल वार्मिग से बचाने का संदेश दिया। 200 से अधिक देश से आए 10 हजार खिलाड़ियों को इस समारोह मे एक-एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।
-
ओलंपिग सेरेमनी की शुरुआत सुबह 4 बजे(भारतीय समय) हुई। 75 हज़ार दर्शकों के सामने पूरी दुनिया के 200 से ज्यादा देशों के एथलीटों ने परेड की।
-
रियो ओलंपिक में 306 स्पर्धाओं में खिलाड़ी 28 खेलों में भाग लेंगे और 11,000 से ज्यादा एथलीट 206 देशों से रियो ओलंपिक में अपनी क़िस्मत आज़माएंगे।
-
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी IOC के मुताबिक रियो ओलंपिक में ऐसे एथलीट भी हिस्सा ले रहे हैं जो किसी देश का प्रतिनिधित्व नहीं करते यानी ये शरणार्थी एथलीट हैं। शरणार्थी टीम 206 देशों की टीमों के साथ 28 खेलों में अपना दमखम दिखाएगी। इन शरणार्थी टीम के प्रदर्शन पर दुनियाभर के करोड़ों लोगों की नजरे टिकी हैं। 18 साल की युसरा मर्दीनी और रामी अनीस का नाम IOC ने शरणार्थियों की टीम में शामिल कर लिया है।
-
पहली बार ओलंपिक खेल किसी दक्षिण अमरीकी देश में हो रहा है इससे यह ब्राजील में होने वाले ओलंपिक आयोजन कई तरह से अनूठा बनाता है।
-
रियो ओलंपिक खेलों का आयोजन चार जगहों होगा। इनके नाम हैं, डियोडोरू, बारा, कोपाकबाना और मराकाना। फ़ुटबॉल का मशहूर स्टेडियम मराकाना में है।
-
112 वर्ष बाद रियो ओलंपिक में गोल्फ की वापसी होने वाली है। बोलने को तो यह 31वां ओलंपियाड है पर यह 28 वां ओलंपिक समारहो हैं क्योकि विश्व युद्धों के कारण 1916,1940 और 1944 में ओलंपिक खेल नहीं हुए थे।
-
इस समारोह में 300 डांसर और 5000 वालयंटियर्स शामिल हो रहे हैं। रियो में इस बार 206 टीमों ,10500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है जो अपने आप मे एक एक रिकॉर्ड है।
-
पहली बार ओलंपिक में वर्ष 2000 के बाद पैदा हुए खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे।