WTC में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में है जो रूट का नाम

  • Image Source : getty

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साल 2019 से ही खेली जा रही है। तब से लेकर अब तक WTC के दो फाइनल हो चुके हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कई गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की है। आइए जानते हैं, कप्तान के तौर पर किन बॉलर्स ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

  • Image Source : getty

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम है। उन्होंने अभी तक 33 टेस्ट मैच में कुल 128 विकेट हासिल किए हैं। वह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने WTC में कप्तान के तौर पर 100 से ज्यादा विकेट झटके हैं।

  • Image Source : getty

    बेन स्टोक्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 29 टेस्ट मैचों में कुल 41 विकेट चटकाए हैं। जिसमें 33 रन देकर चार विकेट झटकना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। कई अहम मौकों पर वह चोट की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

  • Image Source : getty

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के टिम साउदी तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस दौरान 12 टेस्ट मैचों में कुल 29 विकेट हासिल किए थे। तब 64 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। फिलहाल वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

  • Image Source : getty

    जो रूट की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले प्लेयर हैं। लेकिन कप्तान के तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेट लेने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने WTC के 32 मैचों में कुल 23 विकेट हासिल किए हैं।

  • Image Source : getty

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में कुल 18 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 42 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।