PAK vs BAN: अपने ही बुने जाल में फंसी पाकिस्तान टीम, बाबर का डक और सऊद शकील के 1000 टेस्ट रन रहे हाईलाइट्स

  • Image Source : pti

    पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची बांग्लादेश टीम का पहला मुकाबला आज से शुरू हो गया। रावलपिंडी में बारिश के कारण मुकाबला कुछ देर से शुरू हुआ। हालांकि अपने ही घर में पहले दिन पाकिस्तानी टीम मुकाबले में कुछ पीछे नजर आई। पूर्व कप्तान बाबर आजम शून्य पर आउट हो गए, वहीं सऊद शकील ने टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। चलिए आपको पहले दिन की कुछ खास बातें बताते हैं।

  • Image Source : AP

    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश रावलपिंडी पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी टीम संकट में है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए थे। बारिश के कारण बुधवार को केवल 41 ओवर का ही खेल हो सका। दिन का खेल खत्म होने तक मोहम्मद रिजवान और सउद शकील क्रीज पर टिके हुए थे।

  • Image Source : AP

    बांग्लादेश के कप्तान ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पिच पर पहले से ही हरी घास नजर आ रही थी। ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलनी तय थी। ऐसा लगा कि पाकिस्तान ने जो जाल बांग्लादेश के लिए बुना था, खुद ही उसमें फंस गई। टीम के शुरुआती बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट होते चले गए और टीम दिक्कत में दिखाई दी।

  • Image Source : AP

    पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शान मसूद भी केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तब तक पाकिस्तान की टीम केवल 14 रन ही जोड़ सकी थी। यहीं से टीम ​परेशानी में नजर आने लगी थी। बाबर आजम ने शून्य पर आउट होकर टीम की टेंशन और भी बढ़ा दी।

  • Image Source : AP

    बाबर आजम केवल दो ही गेंदों का सामना कर सके और डक पर आउट हो गए। बाबर आजम अब तक टेस्ट में आठ बार शून्य पर आउट हुए हैं, लेकिन पाकिस्तान में टेस्ट में पहली बार उनके साथ ऐसा हुआ। अब उन्हें अपने चार हजार टेस्ट रन पूरे करने के लिए और इंतजार करना होगा। उन्हें अपने 4000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए अभी भी 102 रनों की दरकार है।

  • Image Source : AP

    सऊद शकील ने हालांकि अपने टीम के लिए जिम्मेदारी से भरी पारी खेली। उन्होंने टेस्ट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। अ​ब पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे करने के मामले में वे सईद अहमद के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। दोनों ने अपने 1000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 20 पारियां खेली हैं। अभी भी वे नाबाद हैं और पाकिस्तान को उनसे ​बड़ी पारी की उम्मीद होगी।