इंग्लैंड पहुंचते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुरू की प्रैक्टिस, कप्तान अजहर अली ने नेट्स में बहाया पसीना
- Image Source : Twitter/ICC
कोरोना वायरस महामारी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। इस महामारी के समय में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के पहला टेस्ट सीरीज खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 8 जुलाई से हो रही है। वहीं टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम भी इंग्लैंड पहुंच चुकी है।
- Image Source : Twitter/WI
वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ना है। पाकिस्तान अपने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
- Image Source : Twitter/ICC
इंग्लैंड पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीम मैनेजमेंट बताए सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रही है।
- Image Source : Twitter/ICC
पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड पहुंचने के बाद शुरुआती अभ्यास में ड्रिल किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने वार्म अप प्रैक्टिस की। आईसीसी ने प्रैक्टिस के दौरान की कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी नजर आ रहे हैं।
- Image Source : Twitter/ICC
वहीं युवा खिलाड़ी इमाम उल हक भी नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए। इस दौरान कोचिंग स्टाफ के सदस्य यूनिस ने खान बल्लेबाजी में उनकी प्रैक्टिस कराई।