वर्ल्ड कप 1975 और 1979 की चैंपियन आज सबसे खराब दौर में, पांच तस्वीरों से समझे वेस्टइंडीज का डाउनफॉल
- Image Source : ICC
वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। उन्होंने साल 1975 और 1979 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था और आज उनकी टीम वर्ल्ड कप तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। आइए वेस्टइंडीज की टीम के डाउनफॉल पर एक नजर डालें।
- Image Source : ICC
क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले दो सीजन में वेस्टइंडीज ने अपने दबदबे को बनाए रखा और लगातार दो वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। साल 1975 और 1979 में उन्होंने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
- Image Source : ICC
साल 1983 का वर्ल्ड कप भी वेस्टइंडीज के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के भी फाइनल में अपनी जगह बनाई। लेकिन भारत ने उन्हें फाइनल में हरा दिया था।
- Image Source : ICC
वनडे वर्ल्ड कप 1987 और 1992 में वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। लेकिन 1996 के वर्ल्ड कप में उनकी टीम सेमीफाइनल तक क्वालीफाई करने में कामयाब हो गई। हालांकि वह सेमीफाइनल मैच हार गए थे।
- Image Source : Getty
वर्ल्ड कप 1999 और 2003 में भी उनकी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। वहीं साल 2007 के वर्ल्ड कप में उनकी टीम सुपर 8 तक पहुंच सकी थी।
- Image Source : Getty
साल 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज क्वार्टरफाइनल तक पहुंच सकी। वहीं 2019 में उनकी टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई।
- Image Source : ICC
साल 2023 का वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं। इसमें वेस्टइंडीज की टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से उनकी टीम वर्ल्ड कप के क्वालीफाई नहीं कर सकी है।