21 छक्कों और 41 चौकों की मदद से जब इंग्लैंड ने बनाया था वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
- Image Source : Getty Images
आज ही के दिन इंग्लैंड ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 छक्कों और 41 चौकों की मदद से 481 रन बनाकर इतिहास रचा था।
- Image Source : Getty Images
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (82) और जॉनी बेयरस्टो (139) ने पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऐलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों पर 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 147 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
- Image Source : Getty Images
दूसरे विकेट के लिए बेयरस्टोर और हेल्स के बीच 151 रन की साझेदारी हुई। अंत में कप्तान इयोन मोर्गन ने आकर 30 गेंदों पर 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 67 रन की तूफानी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के सामने 482 रन का लक्ष्य रखा था।
- Image Source : Getty Images
इस लक्ष्य के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम 239 रन पर ही ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड (51) ही 50 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे थे। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशिद ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। वहीं मोइन अली को तीन सफलता मिली।