संदीप लामिछने ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पूरे किए 100 विकेट, राशिद खान और मिचेल स्टार्क को पछाड़ा
- Image Source : Getty/sandeep lamichhane Twitter
संदीप लामिछने ने केवल 42 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में ही विकेटों का शतक लगा दिया है, यानी 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।
- Image Source : Twitter@Sandeep25
संदीप लामिछने ने केवल 42 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में ही विकेटों का शतक लगा दिया है, यानी 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। जो सबसे तेज है।
- Image Source : Getty
इससे पहले ये कीर्तिमान राशिद खान के नाम पर था, जिन्होंने अपने 44 वनडे मुकाबलों में 100 विकेट लिए थे।
- Image Source : AP
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क है, जो 52 मैचों में 100 विकेट ले चुके थे।
- Image Source : pti
इस लिस्ट में अगर टॉप 3 से आगे बढ़ें तो पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ने 53 मैचों में 100 विकेट लिए थे।
- Image Source : Getty
न्यूजीलैंड के शेन बॉड ने 54 मैचों में अपने पहले 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे।
- Image Source : AP
बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने 54 मैचों में ये काम किया था।