डोप टेस्ट में फंसे नरसिंह, क्या जा पाएंगे रियो

  • नरसिंह यादव एक भारतीय पहलवान है।उन्‍होंने 2010 के एशियन चैम्पियनशिप में मैन फ्री स्टाइल वर्ग में 74kg के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया था।

  • नरसिंह यादव ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था ।

  • 2015 में वर्ल्ड रेसलर चैम्पियनशिप जीतने के बाद नरसिंह ने ब्राजील में 2016 ओलंपिक की लिए योग्‍यता हासिल की थी।

  • भारतीय कुश्ती महासंघ ने रियो खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें चुना था और सुशील की ट्रायल कराने की मांग ठुकरा दी थी।

  • हाल ही एक डोपिंग प्रकरण में नरसिंह यादव का नाम आया है। पूरा मामलें पर अभी जांच चल रही हैं।

  • अगर नरसिंह इसमें प्रतिबंधित दवा लेने के दोषी पाए जाते हैं तो उनको रियो ओलंपिक नहीं भेजा जाएगा।

  • नरसिंह यादव का कहना है कि उन्‍होंने किसी भी प्रतिबंधित दवा का सेवन नहीं किया है और उनके साथ साजिश हुई हैं, उनका दावा है कि किसी ने उनके खाने में प्रतिबंधित दवा मिला दी थी।

  • नरसिंह ने मंगलवार को उस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की, जिसने उन्हें खाने में प्रतिबंधित दवा मिलाकर दी थी।

  • नरसिंह के खाने में नीतेश नाम के शख्स ने मिलावट की थी। वह एक ख्‍यात इंटरनेशनल रेसलर का छोटा भाई बताया जा रहा है।