पाकिस्तान के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले घातक बॉलर्स, पहले नंबर पर पहुंचे हारिस रऊफ
- Image Source : getty
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने मैच में 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर बन गए हैं।
- Image Source : getty
पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हारिस रऊफ ने हासिल किए हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तानी टीम के लिए 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 109 विकेट चटकाए हैं।
- Image Source : getty
शादाब खान पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने 104 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 107 विकेट चटकाए हैं।
- Image Source : getty
शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में कुल 73 टी0 इंटरनेशनल मैचों में 97 विकेट अपने नाम किए हैं। वह पाकिस्तान के लिए T20I में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं।
- Image Source : getty
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 97 टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं।
- Image Source : getty
उमर गुल ने पाकिस्तानी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 85 विकेट चटकाए हैं। जबकि उन्होंने सिर्फ 60 T20I मैच खेले हैं।