टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

  • Image Source : AP

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे T20I में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटकते हुए बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। वह भारत की ओर से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव और जवागल श्रीनाथ जैसे दिग्गज गेंदबाजों के क्लब में जगह बना ली। आइए जानते हैं तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों के बारें में

  • Image Source : GETTY

    टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के नाम है। कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट अपने नाम किए। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा सिर्फ अनिल कुंबले और आर अश्विन ने ही टेस्ट में विकेट झटके हैं।

  • Image Source : GETTY

    भारत की ओर से वनडे क्रिकेट के इतिहास में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज है। श्रीनाथ ने 229 वनडे मैचों में 28.08 की औसत से 315 विकेट अपने नाम किए। श्रीनाथ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों में ओवरऑल दूसरे स्थान पर हैं। वनडे में उनसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (337) झटके हैं।

  • Image Source : getty

    T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं अर्शदीप सिंह जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में तीसरे T20I मैच के दौरान 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अर्शदीप साथी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ते हुए T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। अर्शदीप के खाते में अब 59 मैचों में 92 विकेट हो गए हैं।