टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, क्या जेम्स एंडरसन तोड़ पाएंगे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का कीर्तिमान
- Image Source : pti
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं, लेकिन अब इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दूसरे नंबर पर आ सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी विकेट चाहिए हैं और वे अपना आखिरी मुकाबला खेलने की तैयारी में हैं।
- Image Source : getty
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने साल 1992 से लेकर 2010 तक टेस्ट खेला। इस दौरान 133 मुकाबले खेलकर उन्होंने 800 विकेट अपने नाम किए हैं। हाल फिलहाल तो उनका ये कीर्तिमान ध्वस्त होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
- Image Source : Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शेन वार्न ने साल 1992 में टेस्ट डेब्यू किया था और साल 2007 तक खेलते रहे। इस दौरान उन्होंने 145 टेस्ट खेलकर 708 विकेट अपने नाम किए हैं। अब इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के निशाने पर ये रिकॉर्ड आ गया है।
- Image Source : AP
जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में टेस्ट डेब्यू किया था। अब वे अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। इस बीच उन्होंने 187 टेस्ट खेलकर 700 विकेट लिए हैं। शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 9 और विकेट चाहिए हैं।
- Image Source : pti
इसके बाद नंबर चार की बात की जाए तो वहां पर भारत के अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने साल 1990 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2008 में रिटायरमेंट लिया। इस दौरान 132 टेस्ट मैच खेलकर उन्होंने 619 विकेट अपने नाम किए हैं।
- Image Source : AP
इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में नंबर 5 पर हैं। उन्होंने साल 2007 में टेस्ट डेब्यू किया और साल 2023 में रिटायर हो गए। इस दौरान कुल 167 टेस्ट मुकाबले खेलकर उन्होंने 604 विकेट अपने नाम किए हैं।