T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
- Image Source : Getty
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर हम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी इस लिस्ट के टॉप 5 में मौजूद हैं। लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद इस लिस्ट में एक खास बदलाव देखने को मिला है। आइए देखते हैं टॉप 5 की पूरी लिस्ट:-
- Image Source : Getty
1- इस लिस्ट में टॉप पर हैं भारतीय टीम के सबसे बड़े मौजूदा स्टार विराट कोहली, जिन्होंने 115 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 107 पारियों में टीम इंडिया के लिए कुल 4008 रन बनाए हैं। वह दुनियाभर में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
- Image Source : Getty
2- भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 140 पारियों में कुल 3853 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 182 छक्के दर्ज हैं।
- Image Source : Getty
3- टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशन रन के मामले में तीसरे स्थान पर हैं केएल राहुल, जिन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 68 पारियों में कुल 2265 रन बनाए हैं। फिलहाल वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम से बाहर हैं लेकिन रिकॉर्ड में उनका नाम अभी भी मौजूद है।
- Image Source : AP
4- टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में पिछले दो साल में धूम मचाने वाले सूर्यकुमार यादव अब चौथे स्थान पर जगह बना चुके हैं। उन्होंने 51 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 49 पारियों में कुल 1780 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में सूर्या ने 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली और 12वीं बार इस फॉर्मेट में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
- Image Source : Getty
5- टीम इंडिया से शिखर धवन लंबे समय से बाहर हैं और टी20 फॉर्मेट काफी समय से नहीं खेले हैं। फिर भी इस लिस्ट में उनका नाम पांचवें स्थान पर है। शिखर धवन ने भारत के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 66 पारियों में कुल 1759 रन बनाए हैं।