IPL 2024 के सफल विकेटकीपर बल्लेबाज, एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाकर लिस्ट में शामिल

Published on: April 25, 2024 16:38 IST
  • Image Source : AP

    आईपीएल 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाजों ने खूब रन बरसाए हैं। इनमें कई बल्लेबाजों ने टीम को जीत भी दिलाई है, वहीं कुछ बल्लेबाजों ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया है। इस लिस्ट में जानते हैं सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों के नाम।

  • Image Source : AP

    कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में 47 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में 3 छक्के और 14 चौके लगाए। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 189.36 का था। इस सीजन उन्होंने कुल 249 रन बनाए हैं।

  • Image Source : AP

    दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 43 गेंदों में 88 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैच में 5 चौके और 8 छक्के लगाए। इस मैच में उन्होंने 204.65 स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। इस सीजन उन्होंने कुल 342 रन बनाए हैं।

  • Image Source : AP

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने कुल 5 चौके और 7 छक्के लगाए थे। उन्होंने इस मैच में 237.14 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। इस सीजन उन्होंने कुल 251 रन बनाए हैं।

  • Image Source : AP

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में 52 गेंदों में 82 रन बनाए थे। उन्होंने इस मैच में 6 छक्के और 3 चौके लगाए। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 157.69 का था। इस सीजन उन्होंने कुल 314 रन बनाए हैं।

  • Image Source : AP

    चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 53 गेंदों में 82 रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने कुल 9 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उन्होंने इस मैच में 154.71 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। इस सीजन उन्होंने कुल 302 रन बनाए हैं।