T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर काबिज
- Image Source : getty
भारतीय क्रिकेट टीम अपने नए मिशन की तैयारी में है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आएंगे। सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
- Image Source : getty
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ही हैं। जिन्होंने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने करियर में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 5 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं।
- Image Source : getty
विराट कोहली इस लिस्ट में नंबर दो पर आते हैं। उन्होंने भी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अपने करियर में 125 मैच खेलकर 4188 रन बनाए हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में एक शतक और 38 अर्धशतक हैं।
- Image Source : getty
सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। हालांकि रोहित विराट और सूर्या में काफी फासला है। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 2570 रन बनाने का काम किया है। अपने करियर में सूर्या ने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
- Image Source : getty
केएल राहुल की बात करें तो वे इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। हालांकि वे पिछले कुछ वक्त से टी20 टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब इंग्लैंड सीरीज में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। उन्होंने अब तक 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 2265 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 2 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं।
- Image Source : getty
शिखर धवन की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में नंबर 5 पर आते हैं। वे टीम इंडिया का हिस्सा तो नहीं हैं, लेकिन अभी रिटायर भी नहीं हुए हैं। उन्होंने भारत के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 1759 रन बनाए हैं। अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में शिखर धवन के नाम शतक तो नहीं है, लेकिन वे 11 अर्धशतक लगाने में जरूर कामयाब रहे हैं।