इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान, इन्होंने बनाए 5 हजार से अधिक रन

  • Image Source : getty

    विराट कोहली इस मामले में नंबर एक पर हैं। भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने 12883 रन बनाए हैं। यहां हम तीनों फॉर्मेट के रन जोड़कर बता रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 213 मैचों में कप्तानी करते हुए 12 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 41 शतक और 58 अर्धशतक आए हैं।

  • Image Source : getty

    एमएस धोनी इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। भारत के लिए 332 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर के दौरान 11207 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 शतक और 71 अर्धशतक अपनी कप्तानी में ही लगाने में कायमाबी हासिल की है। केवल यही दो खिलाड़ी हैं जो बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 10 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं।

  • Image Source : getty

    इसके बाद नंबर आता है मोहम्मद अजहरुद्दीन का। भारत के लिए साल 1990 से लेकर 1999 तक कप्तानी करने वाले अजहरुद्दीन ने 221 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है और इस दौरान उन्होंने 8095 रन बनाए हैं। इस दौरान अजहर ने 13 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं।

  • Image Source : getty

    सौरव गांगुली का नाम इसके बाद आता है। सौरव गांगुली ने कुल 195 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इस दौरान उनके बल्ले से 7643 रन आए हैं। सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में 16 शतक और 43 अर्धशतक लगाने का भी काम किया है।

  • Image Source : getty

    रोहित शर्मा भी अब तक बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 123 मैचों में कप्तानी करते हुए 5042 रन बनाए हैं। रोहित ने इस दौरान 11 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। बाकी और कोई भी कप्तान भारत के लिए 5 हजार से ज्यादा रन नहीं बना पाया है।