इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के 5 दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट
- Image Source : Getty
इंटरनेशनल क्रिकेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल सब मिलाकर अगर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप-5 की लिस्ट काफी रोचक है। आइए एक-एक करके जानते हैं कौन हैं वह खिलाड़ी:-
- Image Source : Getty
1- महान सचिन तेंदुलकर बिना किसी संशय के इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल अपने करियर में खेले। उनके नाम कुल 34357 रन दर्ज हैं।
- Image Source : pti
2- श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने ने कुल 652 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जिसमें 149 टेस्ट, 448 वनडे और 55 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं। उनके नाम कुल 25957 रन दर्ज हैं।
- Image Source : pti
3- कुमार संगकारा ने कुल 594 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 134 टेस्ट, 404 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं। उनके नाम कुल 28016 रन दर्ज हैं।
- Image Source : pti
4- श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या ने कुल 586 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 110 टेस्ट, 445 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं। उनके नाम कुल 21032 रन और 440 विकेट भी दर्ज हैं।
- Image Source : pti
5- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कुल 560 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं। उनके नाम कुल 27483 रन दर्ज हैं।