वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट
- Image Source : Getty
वनडे क्रिकेट के इतिहास में ज्यादातर ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनपर सचिन तेंदुलकर का कब्जा है। पर दुनिया के कुछ और ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो सचिन तेंदुलकर के साथ अक्सर टॉप 5 की लिस्ट में मौजूद रहते हैं। आइए देखते हैं ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट जिन्होंने वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा पारियां खेली हैं:-
- Image Source : Getty
1- सचिन तेंदुलकर ने ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारियां खेली हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 452 पारियां खेली हैं। उनके नाम 18426 वनडे इंटरनेशनल रन भी दर्ज हैं। उनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।
- Image Source : getty
2- सनथ जयसूर्या ने ODI क्रिकेट में 433 पारियां खेली हैं। उनके नाम 445 वनडे मैचों में 13430 रन भी दर्ज हैं। उन्होंने लंबे समय तक श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए अहम योगदान दिया। उनके नाम 323 विकेट भी इस फॉर्मेट में दर्ज हैं।
- Image Source : getty
3- महेला जयवर्धने ने ODI क्रिकेट में 418 पारियां खेली हैं। उनके नाम 448 वनडे मैचों में 12650 रन भी दर्ज हैं। जयवर्धने ने अपने वनडे करियर में 19 शतक और 77 अर्धशतक भी लगाए।
- Image Source : getty
4- कुमार संगाकारा ने ODI क्रिकेट में 380 पारियां खेली हैं। उनके नाम 404 वनडे मैचों में 14234 रन भी दर्ज हैं। संगाकारा ने अपने वनडे करियर में 25 शतक और 93 अर्धशतक भी लगाए।
- Image Source : getty
5- शाहिद अफरीदी ने ODI क्रिकेट में 369 पारियां खेली हैं। उनके नाम 398 वनडे मैचों में 8064 रन भी दर्ज हैं। अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 6 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए। शाहिद अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 395 विकेट भी लिए हैं।