बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले कप्तानों की लिस्ट, टॉप-5 में सिर्फ एक भारतीय

  • Image Source : GETTY

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 22 नवंबर से पर्थ में आगाज होने जा रहा है। आइए जानते हैं BGT में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले कप्तानों के बारें में...

  • Image Source : GETTY

    रिकी पोंटिंग बतौर कप्तान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 शतक लगाने में सफल रहे। रिकी पोंटिंग ने 2008 में एडिलेड में 140 रनों की पारी खेली थी। इसी साल पोंटिंग ने बेंगलुरु टेस्ट में भारत के खिलाफ शानदार 123 रन बनाए थे।

  • Image Source : GETTY

    रिकी पोंटिंग की तरह स्टीव वॉ ने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर कप्तान 2 शतक ठोकने का बड़ा कारनामा किया। स्टीव वॉ ने 1999 में एडिलेड में 150 रनों की पारी खेली थी जबकि साल 2001 में ईडन गार्डन्स में 110 रन बनाए थे।

  • Image Source : GETTY

    विराट कोहली बतौर कप्तान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय है। विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 शतक लगाने का कारनामा किया। कोहली के ये 4 शतक सिडनी (2015) , एडिलेड (2014 और 2018) और पर्थ (2018) में आए थे।

  • Image Source : Getty

    विराट कोहली के बराबर माइकल क्लार्क के भी नाम बतौर कप्तान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 शतक दर्ज हैं। क्लार्क ने 2012 में एडिलेड में शतक जड़ा और फिर इसी साल सिडनी में तिहरा शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने साल 2013 में चेन्नई में और 2014 में एडिलेड में शतक ठोका था।

  • Image Source : Getty

    स्टीव स्मिथ के नाम बतौर कप्तान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक ठोकने का रिकॉर्ड है। स्टीव स्मिथ ने कप्तान के रुप में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 6 शतक जड़े हैं। इस बार भी भारतीय गेंदबाजों के सामने स्मिथ को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की चुनौती होगी।