टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले घातक फास्ट बॉलर्स, जानें टॉप-5 की लिस्ट
- Image Source : getty
टेस्ट को क्रिकेट का सबसे पुराना और लंबा फॉर्मेट माना जाता है। यहां खेलकर प्लेयर्स के धैर्य और उसके कौशल की परीक्षा होती है। फास्ट बॉलर्स का टेस्ट क्रिकेट में असली एग्जाम होता है। आइए जानते हैं, दुनिया के उन घातक फास्ट बॉलर्स के बारे में, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे।
- Image Source : getty
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने हासिल किए हैं। उन्होंने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इकलौते ऐसे फास्ट बॉलर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
- Image Source : getty
तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 167 टेस्ट मैचों में 604 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 20 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं।
- Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में कुल 563 विकेट हासिल किए है। जिसमें 29 बार पांच विकेट हॉल लेना शामिल है। वह अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए फेमस हैं।
- Image Source : getty
वेस्टइंडीज के Courtney Walsh की गिनती दुनिया के महान फास्ट बॉलर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर वेस्टइंडीज को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में कुल 530 विकेट हासिल किए हैं।
- Image Source : getty
साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में कुल 439 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 26 बार पांच विकेट हॉल लेना शामिल है। स्टेन की घातक गेंदबाजी के आगे दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था।