टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल हासिल करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की लिस्ट
- Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार ने भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने इस पारी में सिर्फ 48 रन देकर 6 विकेट झटके। यह भारत के खिलाफ उनका पहला 5 विकेट हॉल था। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल हासिल करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में टॉप 5 गेंदबाज कौन-कौन से हैं।
- Image Source : Getty
वसीम अकरम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल हासिल करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट की 181 पारियों में 25 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। वह प्रति 7.24 पारियों में 5 विकेट हॉल हासिल करते थे।
- Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट की 173 पारियों में 15 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट झटका। वह इस लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। स्टार्क हर 11.5 पारियों में 5 विकेट हॉल हासिल करते हैं।
- Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया के एलन डेविडसन ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को एक समय पर हैरान किया था उन्होंने सिर्फ 82 पारियों में 14 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया था। डेविडसन प्रति 5.85 पारियों में 5 विकेट हॉल हासिल करते थे।
- Image Source : Getty
लिस्ट में अगला नाम दो गेंदबाजों का है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन और श्रीलंका के चामिंडा वास का नाम शामिल है। इन दोनों गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 12 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। जॉनसन ने 140 पारियों में, वहीं वास ने 194 पारियों में ऐसा कारनामा किया था।