WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में दो भारतीय
- Image Source : AP
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला साल 2025 में जून के महीने में लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाएगा, जिसके फाइनल में पहुंचने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का इस एडिशन में बेहतरीन प्रदर्शन है और इसी वजह से डब्ल्यूटीसी 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-5 में 2 भारतीय और तीन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शामिल हैं।
- Image Source : AP
डब्ल्यूटीसी के 2023-25 के संस्करण में अब तक सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने 13 मैचों की 25 पारियों में 24.09 के औसत से कुल 62 विकेट हासिल किए हैं। अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में अब तक पांच बार एक पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है, तो वहीं एक बार पारी में 4 विकेट भी लिए हैं।
- Image Source : Getty
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम है, जिन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में 20.45 के औसत से 51 विकेट हासिल किए हैं। हेजलवुड ने इस दौरान तीन बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किए तो वहीं 2 बार पारी में 4 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं।
- Image Source : AP
रवींद्र जडेजा डब्ल्यूटीसी 2023-25 के एडिशन में अब तक 12 मैचों की 22 पारियों में खेलते हुए 21.36 के औसत से 50 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस लिस्ट में अभी तीसरे नंबर पर काबिज जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में 2 बार एक पारी में 5 विकेट जबकि 2 ही बार एक पारी में 4 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।
- Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का डब्ल्यूटीसी 2023-25 में गेंद से कमाल देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 12 मैचों की 23 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 26.20 के औसत से 48 विकेट हासिल किए हैं। कमिंस अब तक इस संस्करण में चार बार एक पारी में 5 विकेट जबकि तीन बार एक पारी में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं।
- Image Source : Getty
मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा एडिशन में अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें 21 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी करने के साथ 48 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका औसत 28.37 का है इसके अलावा स्टार्क ने एक बार अब तक 5 विकेट हॉल पारी में लिया है तो 4 बार एक पारी में चार विकेट हासिल कर चुके हैं।