टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर की पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
- Image Source : Getty
साल 2024 टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी खास रहा है। इस साल कई टीम और खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। इस साल बल्लेबाजों ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाया है।
- Image Source : Getty
1 - श्रीलंका के धनंजया डी सिल्वा का साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में 7 पारियों में 50 प्लस का स्कोर बनाया है, जो इस साल बाकी किसी और प्लेयर से ज्यादा है।
- Image Source : Getty
2 - कामेंदु मेंडिस का इस साल टेस्ट में बल्ले से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 6 पारियों में विदेशी सरजमीं पर 50 प्लस स्कोर बनाया है, उनकी बल्लेबाजी ने श्रीलंका के लिए काफी अहम भूमिका इस साल निभाई है।
- Image Source : Getty
3 - इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्राउली का साल 2024 में अब तक टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 5 पारियों में इस साल विदेशी सरजमीं पर 50 प्लस स्कोर बनाया है।
- Image Source : Getty
4 - दिनेश चांदीमल का श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी में इस साल काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह विदेशी सरजमीं पर खेले गए मैचों में से 4 पारियों में 50 प्लस का स्कोर बनाने में कामयाब हुए हैं।
- Image Source : Getty
5 - इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज बेन ड्यूकेट के लिए भी साल 2024 में बल्ले से काफी शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने इस साल विदेशी सरजमीं पर उन्होंने चार पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाया है।