महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले जानें टीम इंडिया के बारे में ये पांच खास बातें
- Image Source : Getty
महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी तैयारियां हो गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है। आईसीसी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। सभी 10 देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले आइए टीम इंडिया से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जानें।
- Image Source : Getty
भारतीय महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका टीम शामिल है। टीम इंडिया इन सभी टीमों के खिलाफ ग्रुप स्टेज के दौरान एक-एक मैच खेलेगी।
- Image Source : Getty
भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मैच का आयोजन 04 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे किया जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इसके बाद अपना अगला मैच 06 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 अक्टूबर को श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से उनका सामना होगा।
- Image Source : Getty
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। इस टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है।
- Image Source : Getty
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, सजना सजीवन, यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल