KKR के गेंदबाजों ने पावरप्ले में दिखाया दम, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो गेंदबाजों का कमाल

  • Image Source : pti

    कोलकाता नाइट राइजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद केकेआर की टीम के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी शुरू कर दी। उन्होंने इस मैच के शुरुआती ओवर से ही सनराइजर्स की खतरनाक बल्लेबाजी यूनिट पर अपना दबदबा बनाए रखा। पावरप्ले के दौरान ही उन्होंने सनराइजर्स को चार झटके दे डाले। इसी के साथ केकेआर के दो गेंदबाज पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर पहु्ंच गए हैं। ऐसे में आइए इस खास लिस्ट के टॉप 5 खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।

  • Image Source : AP

    इस लिस्ट में पहले स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी से शानदार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस सीजन 13 पारियों में पावरप्ले के दौरान 10 विकेट झटके हैं।

  • Image Source : pti

    इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क आ गए हैं। उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ पावरप्ले में तीन विकेट झटके और उनके नाम अब पावरप्ले के दौरान इस सीजन 12 पारियों में 9 विकेट हो गए हैं।

  • Image Source : AP

    लिस्ट में तीसरा नाम केकेआर के ही खिलाड़ी वैभव अरोड़ा का है। वैभव अरोड़ा ने पावरप्ले के दौरान इस सीजन 9 पारियों में 8 विकेट झटके हैं। वैभव अरोड़ा ने सनराइजर्स के खिलाफ एक विकेट क्वालीफायर मैच में झटका है।

  • Image Source : AP

    वैभव अरोड़ा के अलावा इस लिस्ट में खलील अहमद और ट्रेंट बोल्ट ने भी पावरप्ले के दौरान 8 विकेट झटके हैं और यह दोनों खिलाड़ी भी तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। खलील अहमद ने यह कारनाम 14 पारियों और ट्रेंट बोल्ट ने 13 पारियों में किया है।