सचिन सहित कई दिग्गजों पर विराट पड़ रहे हैं भारी
-
टीम इंडिया के कप्तान (टेस्ट) विराट कोहली के सितारे वनडे में शतक ठोकने के मामले में कई सितारों से कहीं ज़्यादा चमक रहे हैं। मोहाली में उन्होंने अपना 26वां शतक जड़ा जो सचिन, रिकी पोंटिंग और सनत जयसूर्या से तेज़ है। विराट का ये इस साल का आठ वनडे में तीसरा शतक है।
-
विराट ने 166 पारियों में अपना 26वां शतक पूरा किया है जबकि सचिन को इतने ही शतक लगाने के लिए 247 पारियां खेलनी पड़ी थी। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को 286 और श्रीलंका के जयसूर्या को 402 पारियों की ज़रुरत पड़ी थी। वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है।
-
वनडे में शतक लगाने के मामले में ये ही तीन धाकड़ बल्लेबाज़ विराट से आगे हैं। सचिन के 49 (463 वनडे), पोंटिंग के 30 (375 वनडे) और जयसूर्या के 28 (433 वनडे) शतक हैं।
-
विराट ने फिलहाल सचिन के एक विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने मोहाली शतक के साथ ही सचिन के लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए 14 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
-
विराट ने सबसे ज़्यादा छह शतक श्रीलंका के ख़िलाफ बनाए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्होंने पांच शतक बनाए हैं।
-
विराट ने 2009 में 1, 2010 में 3, 2011 में 4, 2012 में 5, 2013 में 4, 2014 में 4, 2015 में 2 और 2016 में अब तक 3 शतक लगाए हैं।
-
विराट 174 वनडे में 26 शतक लगा चुके हैं और जिस तरह से वह खेल रहे हैं वो दिन दूर नही जब वह सचिन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे।