IPL: कोहली के रनों के अंबार में दबे कई रिकॉर्ड्स

  • आईपीएल-9 के 44वें मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात लॉयंस को 144 रनों से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली जिन्होंने धमाकेदार अंदाज में नॉट आउट 109 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। आईपीएल के इस सीजन में कोहली की ये तीसरी सेन्चुरी है और इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का कप्तानी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

  • इसके पहले 35वें मैच में कोहली ने जब 67वां रन बनाया तो वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 500 रन बनाने वाले प्लेयर बन गए। उन्होंने तीसरी बार ये कारनामा किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड के नाम था जिन्होंने दो बार ऐसा किया था।

  • विराट कोहली ने सिर्फ 8 पारियों में 500 रन पूरे किए है जो इतने रन बनाने के लिए किसी भी सीजन में खेली गई सबसे कम पारियां हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 2011 में 9 इनिंग्स खेलकर 500 रन बनाए थे। वैसे कोहली अब तक 11 पारियों में 677 रन बना चुके हैं।

  • विराट कोहली कप्तान के तौर पर IPL के एक सीज़न में तीन सेंचुरी लगाने वाले भी एकमात्र बल्लेबाज़ हैं।

  • व्यक्तिगत स्कोर के मामले में भी विराट सबसे आगे हैं। उन्होंने नॉट आउट 108* रन बनाए जो कि इस आईपीएल का सबसे बड़ा निजी स्कोर है।

  • कोहली इस सीजन के 11 मैचों में 25 छक्के लगा चुके हैं। सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में वे एबी डिविलियर्स (29 छक्के) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

  • कोहली आईपीएल-9 में सबसे ज्यादा चौक्के लगाने के मामले में वार्नर से बस दो चौक्के पीछे हैं। कोहली जहां 55 चौक्के लगाए हैं वहीं वार्नर के नाम 57 चौक्के हैं।