IPL: रोहित शर्मा को बैंगलोर की पिच देखकर क्यों आने लगा पसीना?

  • गुरुवार को बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच बेहद महत्वपूर्ण मैच होने जा रही है। गत चैंपियन मुंबई ने अब तक 10 मैच खेले हैं, आधे जीती है और आधे हारी है। वह दस पाइंट्स के साथ अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है। यानी अगर वह कल का मैच हार जाती है तो उसके लिए प्ले ऑफ़ में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। कुछ ऐसी ही स्थिति बैंगलोर की भी है जो 9 में से पांच मैच हारकर छठे स्थान पर है।

  • मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है रन मशीन कोहली जो अब तक 561 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बटोरने वाले खिलाड़ियों की फ़ेहरिस्त में टॉप पर हैं। उन्होंने एक ही सीज़न में दो शतक लगाने का भी रिकार्ड बनाया है।

  • कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स भी अच्छे फ़ार्म में चल रहे हैं और नौ पारियों में 385 रन बना चुके हैं।

  • दरअसल रोहित की परेशानी समझी जा सकती है क्योंकि बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रन उगलने के लिए मशहूर है और इस पर कोहली और डिविलियर्स को रोकना एक बड़ी चुनौती होगी।

  • मुंबई इंडियंस के आल राउंडर हार्दिक पंड्या भी मानते हैं कि कोहली और एबी डिविलयर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी में लाइन एवं लेंथ से भटकना मंहगा साबित हो सकता है।

  • मुंबई के पास मैक्लेनैघन (14 विकेट) और बूमरा (11 विकेट) जैसे गेंदबाज़ हैं लेकिन ये निर्भर करता है कि वो उस दिन कैसी बॉलिंग करते हैं।

  • बल्लेबाज़ ही नही बेंगलोर के ऑलराउंडर शैन वॉटसन भी 14 विकेट लेकर पूरे रंग में नज़र आ रहे हैं यानी मुंबई को बल्लेबाज़ों से तो चुनौती मिलेगी ही साथ ही वॉटसन एण्ड कंपनी से भी निपटना होगा हालंकि वॉटसन के अलावा बैंगलोर का कोई और बॉलर इतना ख़तरनाक नज़र नहीं आता।