IPL इतिहास के पांच बड़े रिकॉर्ड जिन्हें जानना बेहद जरूरी, देखें पूरी लिस्ट

  • Image Source : IPL

    आईपीएल के कुल 15 सीजन अभी तक खेले जा चुके हैं और 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने जा रही है। 2008 से 2022 तक बीते 15 सालों में ऐसे कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं जिन्हें जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं एक-एक करके क्या हैं वो रिकॉर्ड:-

  • Image Source : iplt20.com

    आईपीएल में सबसे ज्यादा रन:- विराट कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। उन्होंने 216 मैचों की 208 पारियों में 6411 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 42 अर्धशतक दर्ज हैं।

  • Image Source : pti

    आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट:- वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ड्वेन ब्रावो ने 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 22 रन देकर 4 विकेट रहा है।

  • Image Source : BCCI

    आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज व पर्पल कैप:- आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने पर ऑरेंज कैप मिलती है और सबसे ज्यादा विकेट लेने पर पर्पल कैप। डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा बार 2015, 2017, 2019 में ऑरेंज कैप जीती है। वहीं ड्वेन ब्रावो, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 2-2 बार पर्पल कैप जीती है।

  • Image Source : pti

    आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने/हारने वाली टीम:- मुंबई इंडियंस की टीम ने 231 में 129 मैच आईपीएल में जीते हैं और पांच बार की चैंपियन यह टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है जिसे 224 में से 118 मुकाबलों में हार मिली है और सिर्फ 100 में जीत।

  • Image Source : pti

    आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके/छक्के लगाने वाले खिलाड़ी:- आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 357 छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं। उन्होंने सिर्फ 142 मैच खेलते हुए ऐसा कारनामा किया है। वहीं सबसे ज्यादा चौके मारने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है। धवन ने अभी तक 206 आईपीएल मैचों में 701 चौके लगाए हैं।