प्लेऑफ में कैसा रहा है IPL 2024 की टॉप-4 टीमों का प्रदर्शन, RCB ने अभी तक जीते हैं इतने मैच

  • Image Source : pti

    IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इस टीमों के बीच 21 मई से प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे और 26 मई को इस सीजन का चैंपियन मिलेगा। ऐसे में आइए नजर डालते हैं इस बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों का प्रदर्शन प्लेऑफ में कैसा रहा है।

  • Image Source : pti

    कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार टॉप पर रही है। वह 8वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है। बता दें आईपीएल के प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान केकेआर ने 8 मैच जीते हैं और 5 मैच हारे हैं। इस दौरान वह दो बार ट्रॉफी जीतने में भी कामयाब रही है।

  • Image Source : pti

    सनराइजर्स हैदराबाद ने प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर फिनिश किया है। वह 7वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल प्लेऑफ में अभी तक 11 मैच खेले हैं। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5 मैच जीतने में कामयाब रही है और 6 मैचों में उसे हार मिली है। बता दें सनराइजर्स हैदराबाद एक बार आईपीएल की चैंपियन भी बन चुकी है।

  • Image Source : pti

    राजस्थान रॉयल्स इस बार प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही है। वह छठी बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल प्लेऑफ में अभी तक 9 मैच खेले हैं। इस दौरान राजस्थान को 4 मैचों में जीत मिली है और 5 मैच उसने हारे हैं। बता दें राजस्थान रॉयल्स एक बार ही आईपीएल का खिताब जीती है जो साल 2008 में आया था।

  • Image Source : pti

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 9वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है। वह इस बार प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्ठान पर रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल प्लेऑफ में अभी तक 14 मैच खेले हैं। जिसमें उसे 5 जीत और 9 हार मिली है। वह एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है।