IPL इतिहास के बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन, टॉप पांच में पाकिस्तान का खिलाड़ी शामिल
- Image Source : pti
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ की टीम को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में आकाश मधवाल हीरो रहे। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण टीम ने इस मुकाबले को जीत लिया। मधवाल की गेंदबाजी आईपीएल इतिहास की टॉप 5 गेंदबाजी स्पेल में शामिल हो गई है। आइए एक बार इस लिस्ट पर नजर डालें।
- Image Source : PTI
अल्जारी जोसेफ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने साल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे बेस्ट स्पेल डाली थी। उन्होंने इस मैच में 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
- Image Source : IPL/BCCI
सोहेल तनवीर भी इस खास रैंकिंग का हिस्सा हैं। पाकिस्तान के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
- Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के स्पिनर एडम जम्पा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। जम्पा ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे। एडम जम्पा उस वक्त राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे थे।
- Image Source : IPL/BCCI
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। कुंबले ने साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए एक शानदार स्पेल डाला था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
- Image Source : AP
आईपीएल 2023 में खेले गए एलिमिनेट मुकाबले में आकाश मधवार का स्पेल इस लिस्ट में पांजवें स्थान पर है, या फिर ये भी कह सकते हैं कि वह अनिल कुंबले के साथ वह चौथे स्थान को शेयर कर रहे हैं। उन्होंने भी इस मैच में 5 रन देकर पांच विकेट झटके हैं।