IPL 2020: तस्वीरों में देखिए कैसे कड़ी सावधानी से पंजाब, राजस्थान और कोलकाता की टीमें पहुंची दुबई
- Image Source : Insta- @kxipofficial
19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें बीते दिन यानि 20 अगस्त गुरूवार को यूएई में पहुँच गई हैं।
- Image Source : Insta- @kxipofficial
इन टीमों के खिलाड़ियों ने कोरोना महामारी के कारण चार्टेड प्लेन के जरिये भारत से दुबई तक का सफर तय किया।
- Image Source : Insta - @kkriders
राजस्थान और पंजाब के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी शाम के समय अबुधाबी पहुंच गयी जहां टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमें ठहरेंगी।
- Image Source : Insta - @rajasthanroyals
खिलाड़ियों का रवानगी से पहले कई बार कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है और अब उन्हें छह दिन के आइसोलेशन में रहना होगा जिसमें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 जांच की जायेगी।
- Image Source : Insta- @kkriders
इस तरह खिलाड़ी अगर 6 दिन बाद होने वाले टेस्ट में निगेटिव आते हैं तो वो सभी ‘बायो-बबल’ वातावरण में प्रवेश करेंगे और ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
- Image Source : Insta - @rajasthanroyals
आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 53 दिन तक ‘बायो-बबल’ वातावरण में खेले जायेंगे।