ODI में भारतीय महिला टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 खिलाड़ी
- Image Source : Getty
भारतीय महिला टीम की तरफ से वनडे क्रिकेट में अब तक एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी देखने को मिले हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड क्रिकेट में भी सभी को प्रभावित किया है। महिला टीम को साल 2025 के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है ऐसे में अहम बल्लेबाजों का फॉर्म काफी अहम रहने वाला है। वहीं हम आपको टीम इंडिया की तरफ से अब तक महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
- Image Source : Getty
मिताली राज का बल्ला महिला क्रिकेट के हर फॉर्मेट में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें महिला वनडे में उनके प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 232 मैचों की 211 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 50.68 के औसत से 7805 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 शतकीय और 64 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। स्मृति मंधाना का वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 125 रन था।
- Image Source : Getty
इस लिस्ट में टीम इंडिया की मौजूदा धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना का नाम है जिन्होंने सिर्फ 96 वनडे मैचों में 45.26 के औसत से अब तक 4074 रन बनाए हैं। स्मृति के नाम वनडे में 9 शतक और 30 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 136 रनों का है।
- Image Source : Getty
हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। हरमनप्रीत ने अब तक अपने करियर में 141 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 122 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 37.28 के औसत से 3803 रन बनाए हैं। वहीं उनके बल्ले से 6 शतकीय और 19 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है। हरमनप्रीत का वनडे में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 171 रनों का है।
- Image Source : Getty
वनडे में भारतीय महिला टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का नाम है जिन्होंने 127 मैचों की 112 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 31.38 के औसत से 2856 रन बनाए। अंजुम चोपड़ा ने इस दौरान एक शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां भी खेली जिसमें उनका वनडे में सर्वाधिक स्कोर 100 रनों का है।
- Image Source : Getty
भारतीय महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाज पूनम राउत वनडे में इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं। पूनम ने 73 वनडे मैचों की 73 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.83 के औसत से कुल 2299 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। पूनम का वनडे में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 109 रनों का है।