इंग्लैंड के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने टॉप-5 भारतीय गेंदबाज
- Image Source : Getty
भारतीय टीम को साल 2025 में अपनी पहली टी20 सीरीज घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। पांच मैचों की इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सेलेक्टर्स की काफी कड़ी नजर रहने वाली है। हम आपको इंग्लैंड के खिलाफ अब तक भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
- Image Source : Getty
टीम इंडिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी स्क्वाड से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम पर है। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 21.12 के औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें वह एक मैच में 5 विकेट हॉल लेने का भी कारनामा कर चुके हैं। चहल का इकॉनमी रेट 8.04 का रहा है।
- Image Source : Getty
हार्दिक पांड्या का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। हार्दिक ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें वह 25.42 के औसत से 14 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। वहीं हार्दिक पास आगामी सीरीज में चहल को पीछे छोड़ने का भी शानदार मौका होगा। हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 बार मैच में 4-4 विकेट भी हासिल किए हैं।
- Image Source : Getty
जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। बुमराह ने इस दौरान 9.11 के औसत से 9 विकेट अपने नाम किए। बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ इकॉनमी रेट 5.34 का देखने को मिला है। वहीं उनका इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एक मैच में 14 रन देकर 3 विकेट है।
- Image Source : Getty
भुवनेश्वर कुमार भले ही टीम इंडिया से पिछले काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनका लगभग हर टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्होंने 25.44 के औसत से 9 विकेट हासिल किए हैं। भुवनेश्वर का इंग्लैंड के खिलाफ इकॉनमी रेट 6.80 का रहा।
- Image Source : Getty
हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें वह 9.62 के औसत से 8 विकेट हासिल किए हैं। हरभजन का इकॉनमी रेट भी इंग्लैंड के खिलाफ काफी बेहतरीन देखने को मिलता है जो 6.41 का है। इसके अलावा उनका एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट है।