इन 5 बड़े भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला रिटायरमेंट मैच
- Image Source : Getty Images
भारत में क्रिकेट को लेकर ऐसा जुनून है कि खिलाड़ी अपना सबकुछ इसमें झोंक देते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है खिलाड़ी जिस तरह अपने लाजवाब प्रदर्शन से टीम को जो सम्मान दिलाते हैं वैसा ही सम्मान उन्हें करियर के अंत में नहीं मिल पाता। आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने लाजवाब प्रदर्शन से भारत को तो खूब मैच जिताए, लेकिन उन्हें रिटायरमेंट मैच खेलने का मौका नहीं मिला-
- Image Source : Getty Images
जहीर खान वर्ल्ड कप 2003 और 2011 में भारत के लिए रिकॉर्ड तोड़ विकेट लेने वाले जहीर खान को अपना रिटायरमेंट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जहीर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में खेला था। जहीर ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान 15 अक्टूबर 2015 को किया था।
- Image Source : Getty Images
वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट क्रिकेट में कंगारुओं के होश उड़ा देने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी पसंदीदा टीम के खिलाफ जनवरी 2012 में आखिरी मैच खेला था। इस मैच में लक्ष्मण ने 18 और 35 रन बनाए थे। इस मैच के बाद लक्ष्मण ने अचानक अपने रिटायरमेंट का ऐलान 18 अगस्त 2012 को कर दिया था। लक्ष्मण को 2001 में कोलकाता टेस्ट में खेली गई उनकी 281* रन की इनिंग के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने भारत के लिए 134 टेस्ट मैचों में 45 से अधिक की औसत से 8781 रन बनाए थे।
- Image Source : Getty Images
गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 में 75 और वर्ल्ड कप 2011 में 97 रनों की अहम पारी खेलने वाले गंभीर को भी अपना रिटायरमेंट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, वहीं उन्होंने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान 3 दिसंबर 2018 को किया था।
- Image Source : Getty Images
वीरेंद्र सहवाग भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में खेला था, इस मैच में सहवाग ने मात्र 6 ही रन बनाए थे। सहवाग ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान 20 अक्टूबर 2015 को किया था।
- Image Source : Getty Images
युवराज सिंह सिक्सर किंग युवराज ने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है। वर्ल्ड कप 2011 में यह खिलाड़ी कैंसर से जूझने के बावजूद मैदान छोड़कर नहीं गया था, लेकिन निराशाजनक बात यह है कि युवराज को भी रिटायरमेंट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। युवराज ने भारत के लिए आखिरी मैच 30 जून 2017 को विंडीज के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 55 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। युवराज ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान 10 जून 2019 को किया था।