T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, लिस्ट में एक से बढ़कर एक धाकड़
- Image Source : ap
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, लिस्ट में एक से बढ़कर एक धाकड़
- Image Source : getty
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर सभी की नजर रहने वाली है। अब तक के आंकड़ों की बात की जाए तो कोहली ने कुल 27 मैचों की 25 पारियां टी20 वर्ल्ड कप में खेलकर 1141 रन अपने नाम किए हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक इस टूर्नामेंट में 81.50 के औसत से रन बनाने का काम किया है। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक शतक तो कोई नहीं लगाया है, लेकिन 14 अर्धशतक भी वे लगाने में सफल रहे हैं।
- Image Source : getty
रोहित शर्मा इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इतना नहीं वे सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरेंगे। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने अब तक 39 मैचों की 36 पारियों में 963 रन बनाए हैं। यहां उनका औसत 34.39 का है। वे 9 अर्धशतक इस टूर्नामेंट में लगा चुके हैं। रोहित पर न केवल रन बनाने की जिम्मेदारी होगी, बल्कि नजर इस पर भी रहेगी कि वे किस तरह की कप्तानी करते हैं।
- Image Source : getty
सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हर टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होते हैं। इस वक्त वे आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं। अगर टी20 वर्ल्ड कप में उनके आंकड़ों की बात की जाए तो वे 10 मैचों की 9 पारियों में 281 रन बना चुके हैं। यहां उनका औसत 56.20 का रहा है। उनके नाम तीन अर्धशतक इस टूर्नामेंट में हैं।
- Image Source : getty
जसप्रीत बुमराह इस वक्त भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 10 ही मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 38.4 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 248 रन खर्च किए हैं। उनके नाम इस टूर्नामेंट में 11 विकेट दर्ज हैं। हालांकि वे एक भी बार चार या फिर 5 विकेट नहीं ले पाए हैं। लेकिन इस बार अगर भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट को जीतना है तो उनसे और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जानी चाहिए।
- Image Source : getty
कुलदीप यादव का नाम भी इस लिस्ट में शुमार किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कुलदीप ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला है, इस तरह से उनका ये डेब्यू सीजन होगा। अगर टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो कुलदीप यादव ने 35 मुकाबले खेलकर 59 विकेट लिए हैं। माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज की पिचें धीमी हो सकती है, इसमें कुलदीप यादव भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान निभा सकते हैं।