भारत के लिए साल 2024 में T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- Image Source : AP
भारतीय टीम ने साल 2024 में अपनी आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली जिसमें उन्होंने 4 मैचों की इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। वहीं इस साल टीम इंडिया का इस फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान कई युवा प्लेयर्स ने भी सभी को प्रभावित किया। हम आपको साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
- Image Source : AP
संजू सैमसन जो पिछले कई सालों से लगातार मिल रहे मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे थे उनके लिए साल 2024 काफी बेहतरीन रहा जिसमें वह भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। संजू ने इस साल कुल 13 मैच खेले जिसमें उन्होंने 43.60 के औसत से जहां 436 रन बनाए तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 180.16 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। संजू ने इस साल 35 चौके और 31 छक्के भी लगाए हैं।
- Image Source : AP
भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी इस साल जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है जिसमें उन्होंने 18 मैचों में खेलते हुए 26.81 के औसत से 429 रन बनाए हैं। सूर्या के बल्ले से इस दौरान चार अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में 41 चौके और 22 छक्के लगाए हैं।
- Image Source : Getty
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की फाइनल में जीत के साथ इस फॉर्मेट के इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। रोहित ने इस साल कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 42 के औसत से कुल 378 रन बनाए। इस दौरान रोहित के बल्ले से जहां एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली तो वहीं वह 35 चौके और 23 छक्के भी लगाने में कामयाब हुए।
- Image Source : AP
हार्दिक पांड्या का बल्ले और गेंद दोनों से टी20 इंटरनेशनल में साल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। हार्दिक ने टीम के लिए एक मैच फिनिशर की भूमिका को काफी बखूबी अदा किया है। इस साल हार्दिक ने कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 44 के औसत से 352 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। हार्दिक ने इस साल 33 चौके और 19 छक्के भी लगाए हैं।
- Image Source : AP
तिलक वर्मा जिनके लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज उनके छोटे से करियर के लिए एक यादगार सीरीज बन गई। तिलक ने साल 2024 में सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और 102 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 306 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 2 बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली है। तिलक के बल्ले से 23 चौके और 21 छक्के भी इस साल देखने को मिले हैं।