सिडनी के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, जानें टॉप-5 की लिस्ट
- Image Source : getty
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हो रही है। जहां सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है और टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। आइए जानते हैं, सिडनी के मैदान पर किन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।
- Image Source : getty
भारतीय बल्लेबाजों में सिडनी के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर नंबर पर हैं। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में कुल 785 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं।
- Image Source : getty
सिडनी के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में वीवीएस लक्ष्मण दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए चार टेस्ट मैचों में कुल 549 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
- Image Source : getty
चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी के मैदान पर कुल 2 ही टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 320 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले। इस मैदान पर उनका हाईएस्ट स्कोर 193 रन रहा है।
- Image Source : getty
ऋषभ पंत सिडनी के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने सिडनी के ग्राउंड पर कुल 292 टेस्ट रन बनाए, जिसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है।
- Image Source : getty
सिडनी के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ पांचवे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 283 टेस्ट रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।