भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में इन गेंदबाजों ने बरपाया है सबसे ज्यादा कहर, झटके 100 से अधिक विकेट
- Image Source : Getty Images
भारत और पाकिस्तान के बीच जब मैच होता है तो वो एक त्यौहार सा ही लगता है। खिलाड़ियों के साथ दोनों देशों के फैन्स में भी पूरा जोश होता है। दोनों ही टीम के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को जिताने में पूरी जी जान लगा देते हैं। आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने भारत पाकिस्तान मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। ये विकेटे सभी फॉर्मेट में मिलाकर लिए गए हैं।
- Image Source : Getty Images
कपिल देव भारत पाकिस्तान मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव के नाम है। कपिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 61 मैचों में 141 विकेट लिए हैं।
- Image Source : Twitter/@ICC
इमरान खान पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इमरान ने भारत के खिलाफ खेलते हुए कुल 129 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 23.55 का रहा है।
- Image Source : Getty Images
अनिल कुंबले जंबो नाम से मशहूर भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी फॉर्मेंट में कुल 135 विकेट झटके हैं। कुंबले के नाम पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 74 रन देकर 10 विकेट लेना का अटूट रिकॉर्ड भी दर्ज है।
- Image Source : Getty Images
वसीम अकरम स्विंग मास्टर वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ 60 मैचों में 26.74 की औसत से 105 विकेट लिए हैं। उनका इस दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 96 रन देकर 5 विकेट लेना का रहा है।